प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 14 -- गौरा। फतनपुर थाना क्षेत्र के कोठरा गांव निवासी पुष्पा देवी पत्नी रामचंद्र चौधरी ने बताया कि उसका बेटा भैंस चराने के लिए बाग में गया था। तभी वहां रंजिश को लेकर उसके पड़ोसी हमलावर हो गए। उसकी लाठी से पिटाई करने लगे। शोर सुनकर उसकी सास गुड्डा देवी दौड़ी तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मामले में नामजद तहरीर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...