प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 6 -- बाघराय। थाना क्षेत्र के पूरे खांडेय गांव निवासी प्रदीप पांडेय ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि पांच सितंबर की सुबह वह खेत गया तो गांव के ही अनंतराम आवारा मवेशियों को उसके खेत में हांक रहे थे। उसने मना किया तो वह उसे पीटने के लिए ललकारने लगे तो वह घर की ओर भागा। पीछे से आरोपी पहुंचे और उसे मारा पीटा, बीच-बचाव करने आई उसकी बहन स्वाती, चाची मीना पत्नी शिवकुमार को भी मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित प्रदीप की तहरीर पर पुलिस ने अनंतराम तिवारी, श्याम बाबू तिवारी, शिवम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...