सुपौल, जुलाई 22 -- एनएच 327 ए पर चांदपीपर के पास सोमवार को हुआ हादसा प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने हायर सेंटर किया रेफर सरायगढ़ निज संवाददाता एनएच 327ए पर चांदपीपर चौक के पास सोमवार को सड़क हादसे में एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध बताया जा रहा है की राघोपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पंचायत वार्ड नंबर 16 निवासी 27 वर्षीय रामकुमार दास अपनी बाइक से जिला मुख्यालय जा रहे थे। लेकिन बाइक तेज रफ्तार में होने के कारण एक मवेशी को बचाने के क्रम में बाइक असंतुलित होकर गिर गया। हादसे में वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी हालत में उसे स्थानीय लोगों ने सीएचसी भपटियाही में भर्ती कराया गया। घायल रामकुमार दास का इलाज डॉ. मोहसिन रजा ने किया। लेकिन इलाज के बाद रामकुमार दास का हालत गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। घटना मे...