बगहा, सितम्बर 8 -- योगापट्टी। योगापट्टी में मवेशी के हमले से एक युवक जख्मी हो गया है। जख्मी युवक का उपचार स्थानीय सीएचसी में चल रहा है। घटना रविवार की शाम की है। जख्मी युवक की पहचान थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी कामेश्वर चौधरी (38)के रूप में हुई है। सीएचसी के डॉक्टर शाहिद इकबाल ने बताया कि कामेश्वर चौधरी के सर और जांघ में चोट लगी है।वह खतरे से बाहर है उसका प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार कामेश्वर चौधरी अपने भैंस को चारा देने के लिए गया था उसी दौरान मवेशी ने उसपर हमला बोल दिया और उसे उठाकर पटक दिया जिससे उसे काफी चोटें आईं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...