कन्नौज, मई 14 -- तिर्वा, संवाददाता। ठठिया थाना क्षेत्र के पैथाना गांव में बाइक से जा रहे तीन युवक भैंस से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने तीनों घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। यहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पैथाना गांव निवासी गणेश(24) पुत्र रामचन्द्र, रामवृक्ष (20) पुत्र रामबिहारी व विशाल(22) पुत्र प्रभाकान्त एक ही बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहे थे। जब उनकी बाइक गांव के बाहर पहुंची, तभी सामने से आ रही भैंस से टक्कर लग गई। हादसा होते ही आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने तीनों को एम्बुलेंस की मदद से मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया। यहां गणेश व रामवृक्ष की हालत गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...