नोएडा, सितम्बर 9 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-14ए में मंगलवार शाम मवेशी का शव मिलने पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने शनि मंदिर के पास एकत्र होकर सड़क जाम करने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाकर लोगों को शांत कराया और जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस के मुताबिक कुछ लोगों ने शाम को सूचना दी कि सेक्टर-14ए स्थित शनि मंदिर से कुछ दूरी पर सुनसान स्थान पर गाय का शव पड़ा है। पुलिस के पहुंचने से पहले हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए। लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। सभी लोग सड़क पर आ गए, जिसके चलते जाम की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो शव कई दिन पुराना था। लोगों ने पुलिस से जांच कर कार्रवाई की मांग की। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि लोगों क...