हजारीबाग, अगस्त 21 -- इचाक प्रतिनिधि। इचाक थाना क्षेत्र के जगड़ा, पोखरिया और मोकतमा गांव के किसान और मवेशी पालको के पांच मवेशियों की चोरी मवेशी चोरों ने कर ली।मवेशी चोरों ने घटना को मंगलवार बुधवार की रात अंजाम दिया। मवेशी पालक जब बुधवार की सुबह चारा देने गोहाल पहुंचे तो मवेशी गायब देख हैरान रह गए। लोगों ने मवेशियों की खोज भी अगल-बगल किया, कहीं पता नहीं चलने पर थाना में इसकी सूचना दे दी है। जिन ग्रामीणों के मवेशी चोरी हुए उनमें जगड़ा गांव के तालेश्वर प्रसाद मेहता का बैल, पोखरिया गांव के संतोष मेहता के दो गाय, घनश्याम प्रसाद मेहता के एक बैल चोर साथ ले गए। इधर चोरों ने मोकतमा गांव से एक अन्य किसान का बैल चुरा ले गए। घटना को लेकर किसानों और मवेशी पालक चिंतित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...