पाकुड़, अगस्त 3 -- पाकुड़, प्रतिनिध। बरसात के दिनों में मवेशियों को लंपी स्किन डिजीज का खतरा बढ़ गया है। मामला सदर प्रखंड का है कुछ ऐसे बड़े मवेशी और बछड़ों के बीच देखा गया कि उसके शरीर में गांठ जैसे कुछ स्किन डिजीज दिखाई पड़ रहा है और वह एक से दो दिन में पूरे शरीर में फैल रहा है। पशुपालन पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बरसात के दिनों में मवेशी के शरीर के ऊपर ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं। यह बीमारी मक्खियों, मच्छरों और किलनी जैसे आर्थ्रोपोड्स कीड़े-मकोड़े के माध्यम से फैलती है और बरसात के मौसम में इन कीड़ों की संख्या बढ़ जाती है, जिससे बीमारी फैलने का खतरा बढ़ जाता है। एलएसडी एक संक्रामक बीमारी है जो मवेशियों को प्रभावित करती है। यह एक पॉक्सवायरस के कारण होती है और बुखार, त्वचा पर गांठ और अन्य लक्षणों का कारण बन सकती है। एलएसडी मवेशियों ...