पिथौरागढ़, सितम्बर 12 -- पिथौरागढ़। अपर उपजिलाधकारी योगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक के दौरान एडीएम सिंह ने अधिकारियों से आगामी माह में खुरपका, मुहपका बीमारी के टीकाकरण को लेकर चर्चा की। कहा कि मवेशियों में शत प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए पंचायती राज विभाग, नगर निगम भी प्रचार में सहयोग प्रदान करेगा। बैठक में मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. योगेश शर्मा,उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. लाल सिंह सामन्त, जिला पंचायती राज अधिकारी हरीश आर्या, सहायक नगर आयुक्त रायदेव जायसी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...