जमुई, अगस्त 4 -- अलीगंज, निज संवाददाता। चंद्रदीप थाना क्षेत्र में इन दिनों हर रोज हो रही जानवरों के चोरी की घटना से पशुपालक किसान परेशान हैं। थाना क्षेत्र के प्रसामा, चंद्रदीप, पल्सा, महतपुर और बेला आदि गांव में पूर्व में कई जानवरों की चोरी हो गई है। अबगिला-चौरासा पंचायत के पल्सा खुर्द गांव में मकेश्वर महतो के गाय की चोरी घर के ही समीप से कर ली गई है। पीड़िता दौलती देवी ने चंद्रदीप थाना में गांव के ही कुछ लोग के खिलाफ आवेदन दिया है। इससे पूर्व में जहां झप्पु मोड़ के समीप कमलेश चौधरी के 80 हजार के भैस की चोरी कर ली गई। रात में किसानों के दरवाजे से जानवर को खोल कर कुछ दूर ले जाकर वाहन पर लोडकर चले जाते हैं। पिछले साल महतपुर गांव से एक ही किसान एक ही रात में चार भैस की चोरी कर ली गई। इस संबंध में चंद्रदीप थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के आवेदन ...