मोतिहारी, नवम्बर 25 -- कुण्डवा चैनपुर। ढाका प्रखंड का अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र गुरहनवा अब खटाल बनते जा रहा है। सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के इलाज के लिए बना यह स्वास्थ्य केन्द्र आज खुद बीमार है। भारत नेपाल सीमा के करीब हीरापुर गांव में बने इस अस्पताल से भारत सहित सीमावर्ती नेपाल के मरीज को भी बेहतर इलाज की उम्मीद थी। परन्तु सरकार व विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण आजकल अवारा व पालतू मवेशियों का खटाल बन गया है। अस्पताल के कमरों में व बरामदे पर पशु बांधे जाते हैं। अस्पताल का वर्ष 1980 में पुनः जीर्णोद्धार कराया गया। नये कमरे व बाउंड्री बनने से लोगों को एक बार पुनः उम्मीद जगी थी किअस्पताल में इलाज की व्यवस्था सुधरेगी। परन्तु नतीजा सिफर रहा। अस्पताल में एक एएनएम की प्रतिनियुक्ति की गयी है। परन्तु वहां की स्थिति देखकर न तो पेसेंट आते ह...