लखनऊ, सितम्बर 16 -- लखनऊ। सीएमएस की संस्थापिका-निदेशिका ने डॉ. भारती गांधी ने मंगलवार को केरल के समाज सुधारक व शिक्षाविद जोश मवेली को डॉ. जगदीश गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया। जनसेवा शिशुंभवन के संस्थापक जोश मवेली को एक लाख रुपये की धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो देकर पुरस्कृत किया। सीएमएस के हेड, कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने बताया कि डॉ. जगदीश गांधी पुरस्कार उत्कृष्ट सामाजिक सेवा के लिये दूरदर्शी शिक्षाविद डॉ. जगदीश गांधी की स्मृति में दिया गया है। बच्चों को सशक्त बनाने, असमानता से संघर्ष करने और चरित्र-आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने की डॉ. गांधी की विरासत आशा और उद्देश्य का प्रकाश स्तंभ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...