बागपत, मई 23 -- क्षेत्र के मवीखुर्द गांव मे एक युवक पिछले करीब 6 माह से अपनी रिश्तेदारी मे रह रहा था। उसके रिश्तेदार के यहां गांव की ही एक युवती मजूदरी करने के लिये आती थी। आरोप है कि दो दिन पहले वह उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। युवती का पिता जब काम से घर लौटा तो उसे घटना का पता चला। युवती के पिता ने बालैनी थाने मे अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है और अपनी बेटी की बरामदगी की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...