मोतिहारी, नवम्बर 15 -- घोड़ासहन,निप्र। राजकीय मध्य विद्यालय जमुनिया खास में उत्साह व हर्षोल्लास के साथ बाल दिवय का आयोजन शुक्रवार को किया गया। विद्यालय की शिक्षिका डॉ अनीता देवी ने सभी बच्चों का चन्दन व पुष्प वंदन कर समारोह का शुभारम्भ किया। उन्होंने बच्चों के लिये एक प्रेरणादायी कहानी व कविता प्रस्तुत की जिसमें नैतिक मूल्यों,परिश्रम,सम्मान व सपनों को पूरा करने की सीख दी गयी। डॉ अनीता ने बच्चों को कलम व चॉकलेट प्रदान किये तथा चाचा नेहरू की तस्वीर के समक्ष केक काट कर शुभकामनायें दीं। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक मुकेश कुमार, मो.रसूल आलम, अर्जुन कुमार,मुकेश रंजन, सौरभ कुमार, राहुल कुमार निर्मला कुमारी,बबीता कुमारी का सक्रिय सहयोग रहा। जिन्होंने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य,अनुशासन,मेहनत व मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। बाल दिवस का यह...