आरा, जुलाई 29 -- पीरो, संवाद सूत्र। जल जीवन हरियाली के तहत पीरो प्रखंड के मध्य विद्यालय तिलाठ परिसर में एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम का आगाज पीरो नगर के पूर्व सभापति संतोष कुमार सिंह ने किया। मौके पर एसटेट टीचर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह के अलावा कमेटी सदस्य आरिफ रौनक, शनिदेव सिंह, हेडमास्टर विवेक राय व शाहदा परवीन की मौजूदगी रही। मौके पर मौजूद छात्रों और अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए संतोष सिंह ने कहा कि हर आम और खास को पौधरोपण करना चाहिए। प्रत्येक छात्र और अभिभावक एक - एक पौधा लगाते हैं, तो पर्यायवरण संतुलित रहेगा और बारिश की कमी का दंश भी नहीं झेलना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...