चक्रधरपुर, फरवरी 17 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय आसनतलिया में सोमवार को एस्पायर संस्था द्वारा बाल मेला का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत अन्य अतिथियों ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर संस्था द्वारा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। बाल मेला में भाषण, गाना, नाटक, डांस, म्यूजिकल चेयर, बैलून फोड़, चम्मच रेस आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। वहीं प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्रधानध्यापक शिवलाल महतो के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं संस्था के सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...