मेरठ, अक्टूबर 27 -- मवाना। मवाना तहसील क्षेत्र के मोहल्ला कल्याण सिंह, गुड़ मंडी में सरकारी तालाब की भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। बताया कि सपा नेता ने सरकारी भूमि पर मकान बना लिया है, जबकि वह भूमि सरकारी रिकार्ड में स्वर्गीय शेख अब्दुल वहाब के नाम दर्ज थी, जिसे तत्कालीन डीएम के आदेशानुसार नजूल भूमि घोषित किया जा चुका है। आरोप है करोड़ों रुपये की संपत्ति पर सपा नेता ने आलीशान मकान बना लिया है। मोहल्ला काबलीगेट निवासी सुरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पुत्र बलदेव सिंह ने एसडीएम मवाना से 25 अक्तूबर को शिकायत करते हुए कहा कि सपा नेता विनोद गुप्ता ने कथित रूप से तालाब की जमीन पर कब्जा कर निर्माण कर लिया है। आरोप है सपा नेता व उनके पुत्रों ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर भूमि पर कब्जा कर करोड़ों की संपत्ति पर मकान बना लिया। एसडीएम मवाना से की...