बांदा, जनवरी 5 -- -ग्रामीणों ने बताया कि उपभोक्ताओं की बढ़ी संख्या पर है एक दुकान बांदा। सदर तहसील के ब्लाक बड़ोखरखुर्द के ग्राम के उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी सहित एसडीएम को गांव में राशन दुकानों की संख्या बढ़ाने की मांग की है। मवई बुजुर्ग के मातादीन, राममूरत, मोनू, राजाबाबू, लालबाबू, दिनेश, मनोज, विनोद, छोटा, बच्चू, शंकर, अजय, राजकरन, भरोसा, विनय, चंद्रपाल आदि ग्रामीणों ने राशन दुकानों की संख्या बढ़ाने की मांग की है। जिलाधिकारी कार्यालय व एसडीएम को पत्र देकर बताया कि ग्राम पंचायत में लगभग आठ हजार की आबादी है। ऐसे में राशन की दुकान बढ़ाने की जरूरत है l एक दुकान पर पूरे दिन भीड़ रहती है। ग्रामीण सुखलाल बौद्ध ने कहा कि राशन की नई दुकान खुलवाने के लिए जिला पूति अधिकारी को आदेशित किया जाए। गांव में राशन की एक दुकान होने के कारण ग्रामीणों को राशन...