अयोध्या, दिसम्बर 13 -- मवई,संवाददाता। मवई ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पूरे कामगार मजरे पचलो में सार्वजनिक रास्ता बंद किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वर्षों से उपयोग में रहे रास्ते के अवरुद्ध होने से ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण राम प्रकाश प्रजापति पुत्र पांचू ने आरोप लगाया है कि रहमतुल के घर से रामराज के घर तक जाने वाला पुराना सार्वजनिक मार्ग बंद कर दिया गया है। राम प्रकाश का कहना है कि यह रास्ता पुरानी आबादी में वर्षों से चला आ रहा था। करीब 10-12 वर्ष पूर्व आपसी सहमति से नाला व रास्ते के लिए भूमि छोड़ी गई थी,जिस पर गांव के लोग निर्बाध रूप से आते-जाते रहे। हाल ही में ग्राम प्रधान द्वारा पक्का नाला बनवाए जाने के बाद रहमतुल पुत्री अय्यूब ने नाले तक दीवार खड़ी कर दी,वहीं रामराज पुत्र छोटेलाल ने र...