बांदा, जनवरी 24 -- बांदा। संवाददाता पैलानी क्षेत्र के मवई घाट में आयोजित सात दिवसीय रामकथा के सातवें दिन हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। रामकथा स्थल पर सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ रही। शनिवार को रामकथा के मुख्य प्रवक्ता पं. विमलांशु महाराज ने भगवान श्रीराम के आदर्शों, मर्यादा और मानव जीवन में उनके महत्व पर प्रकाश डाला। संगीतमय प्रस्तुति ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। आचार्य शिवाकांत तिवारी ने की बोर्ड पर, शिवबदन सिंह व्यास (अमलोर) पुलक तिवारी (जमालपुर) ने गायन में, नारायण सिंह परिहार ने तबले पर, विमलेश जसपुरा ने मंजीरे पर संगत कर कथा को संगीतमय स्वरूप प्रदान किया। पैड वाद्य पर जयवीर सिंह ने संगत की। हिंदू सम्मेलन की अध्यक्षता देवराज सिंह ने की। संस्कारों को समाज में जीवित रखने का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...