बिहारशरीफ, जनवरी 24 -- रहुई, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के मल्लीचक गांव से शुक्रवार की रात खलिहान में रखा 10 बोरा धान चोरी हो गया। शनिवार की सुबह पीड़ित किसान विमलेश यादव को घटना की जानकारी हुई। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने थाना में लिखित आवेदन दिया है। हालांकि, थानाध्यक्ष ललित विजय कहा कि अभी तक आवेदन नहीं मिला है। इधर, ग्रामीण इस घटना के बाद पुलिस की गश्ती पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि 10 बोर धान किसी गाड़ी पर लेकर गये होंगे। इसके बाद भी किसी को पता नहीं चला। थाना क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से चोरी की घटनाएं हो रही है। कभी बंद घर को निशाना बनाया जा रहा है तो बाजार से साइकिल या बाइक चोरी हो जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...