मेरठ, मार्च 5 -- मेरठ। श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर असोड़ा हाउस में 19वें तीर्थंकर भगवान मल्लिनाथ के मोक्ष कल्याणक महोत्सव पर मंदिर में भव्य धार्मिक आयोजन हुए। शांतिधारा का सौभाग्य पीयूष जैन, रमेश चंद जैन, संजय जैन एवं अमित जैन परिवार को मिला। श्रद्धालुओं ने निर्वाण लाडू समर्पित किया। कार्यक्रम में अभिषेक, शांतिधारा, पूजन, स्वाध्याय, प्रवचन और विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। रचित जैन बताया भगवान मल्लिनाथ के आदर्शों को आत्मसात कर हम जीवन को कल्याणकारी बना सकते हैं। विनोद जैन, मनोज जैन, रमेश जैन, अजय जैन, अनिल जैन, पंकज जैन, उमेश जैन, नीरू, सौम्या, अनामिका, शोभा,मंजू, प्रज्ञा आदि रहे। वहीं, दिगंबर जैन पंचायती मंदिर आनंदपुरी में मल्लिनाथ भगवान का निर्वाण दिवस मनाया गया। इंद्रों द्वारा शांतिनाथ भगवान को पांडुक शिला प...