अल्मोड़ा, फरवरी 17 -- श्री राम सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति की बैठक हुई। बैठक में तय हुआ कि चैत्र नवरात्रों में 30 मार्च से नौ अप्रैल तक मल्ला महल में रामलीला का मंचन किया जाएगा। इसके लिए तालीम शुरू हो चुकी है। मुख्य संयोजक राजेंद्र तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ कलाकार पात्रों को अभ्यास करा रहे हैं। इस वर्ष रामलीला मंचन में कई अद्भुत प्रसंग जोड़े गए हैं। विभिन्न कार्यक्रम रामलीला के साथ प्रस्तुत किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...