हरदोई, नवम्बर 24 -- मल्लावां। बहन-बहनोई के साथ बाइक से जा रही युवती ने डंपर के आगे कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इससे वह गंभीर घायल हो गई। उसे सीएचसी मल्लावां लाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोमवार को शाहपुर वासुदेव थाना माधौगंज निवासी 21 वर्षीय शिवानी अपनी बहन सीमा और बहनोई दिनेश निवासी जगतनगर लोहाना थाना बांगरमऊ जा रही थी। तभी कटरा-बिल्हौर पर छोटे चौराहे पर समोसा खरीदने को सभी रुके। तभी सामने से गुजर रहे डंपर के आगे शिवानी कूद गई। हादसे में डंपर का पहिया उसके कमर के ऊपर से निकल गया। पुलिस ने एम्बुलेंस से उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गय...