जामताड़ा, अगस्त 3 -- मल्टी स्टेट होल्डर का एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित जामताड़ा प्रतिनिधि। नालसा एवं झालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में रविवार को व्यवहार न्यायालय में मल्टी स्टेट होल्डर का एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राधा कृष्ण, कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राजेश कुमार, जिला जज प्रथम सह पोक्सो के विशेष न्यायाधीश संतोष कुमार जिला जज तृतीया अजय कुमार श्रीवास्तव तथा पुलिस अधीक्षक राज कुमार मेहता के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर ,प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधा कृष्ण ने पोक्सो एक्ट से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि कानून के तहत दिए गए प्रावधानों के अनुसार प्राथमिकी दर्ज करना है।...