गिरडीह, नवम्बर 3 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत कबरीबाद स्थित क्रशर में लगे स्वीच में वोल्टेज चेक करने के दौरान मल्टीमीटर ब्लास्ट करने की वजह से एक इलेक्ट्रिशियन घायल हो गया है। घायल इलेक्ट्रिशियन का नाम मो. हैदर है। घायल को बेहतर इलाज के लिए ढ़ोरी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सीसीएल सूत्रों के मुताबिक, क्रशर में लगे स्वीच की नियमित रूप से जांच कर यह जानकारी हासिल की जाती है कि बिजली सही वोल्टेज के साथ निकल रही है या नहीं। इसकी जांच मल्टी मीटर से की जाती है। बताया गया कि जांच के दौरान मल्टी मीटर के ब्लास्ट करने से हैदर के हाथ की अंगुली जख्मी हो गयी। चेहरे पर भी जख्म हुआ है। सीसीएल बनियाडीह के लंकास्टर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। सेफ्टी अफसर को दिया गया है जांच का आदेश: महाप्रबं...