बस्ती, जनवरी 31 -- छावनी, हिन्दुस्तान संवाद। थानाक्षेत्र में ढाबा मालिक शोभाराम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस को उसका मोबाइल मिला है। मोबाइल कॉल डिटेल से पुलिस को अहम जानकारी मिल सकेगी। थानाक्षेत्र के मलौली गोसाई गांव के बाहर स्थित बुधवार की सुबह देशी शराब के ठेके के पास मझौवा दूबे निवासी ढाबा मालिक शोभाराम वर्मा का शव सड़क किनारे मिला था। चप्पल कुछ दूरी पर एक खोमचे की दुकान पर मिला था। शोभाराम के जैकेट की एक जेब फटी थी। पुलिस के अनुसार शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे। पुलिस ढाबा मालिक की शराब के नशे में ठंड से मौत का कारण मान जांच कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार घने कोहरे में सड़क किनारे मिली बाइक व मृत शोभाराम के शव, कपड़ों पर ओस की नमी नहीं दिखी थी। उसकी चप्पल दुकान के पास मिलना सवाल खड़े कर रहा है। इस मार्ग से काफ...