मथुरा, नवम्बर 17 -- थाना मगोर्रा के गांव लोर्रियापट्टी के युवक का मलेशिया से शनिवार देर रात शव गांव आ गया। इससे परिवार में कोहराम मच गया। उसका रविवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। गांव लोर्रियापट्टी के ग्राम प्रधान पालेंद्र सिंह ने बताया कि रामेश्वर उर्फ मोल का बेटा प्रशांत (26) की मर्चेंट नेवी में नौकरी लगी थी। इससे परिवार की खुशी का ठिकाना न रहा। प्रशांत नौकरी पर मलेशिया के मिरी शहर में गया था। पांच नवंबर को प्रशांत अचानक लापता हो गया था। इसकी जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं मलेशिया में उसकी तलाश की गयी तो सात नवंबर को उसका शव समुद्र में मिल गया। इसके बाद सभी कार्रवाई होने के बाद 15 नवंबर को उसका शव दिल्ली आ गया। वहां से परिजन उसके शव को गांव लेकर आ गये। इस दौरान परिजनों ने गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार...