कटिहार, जुलाई 20 -- कटिहार। स्थानीय स्तर पर उत्पादित मखाना की डिमांड देश के विभिन्न शहरों में तो है ही, विदेशों में भी मखाना की आपूर्ति की जा रहीं है l डाक विभाग के माध्यम से विदेशों में मखाना भेजने की सुविधा दी गयी है l इसको लेकर मुख्य डाक घर में डाक निर्यात केंद्र भी बनाया गया है l इस केंद्र के माध्यम से निबंधित व्यापारी अपना उत्पाद भेज सकते हैं l वर्तमान में मलेशिया, ओमान, यूएई और अमेरिका को निर्यात केंद्र के माध्यम से मखाना भेजा जा रहा है l स्थानीय मखाना किसानों द्वारा सबौर वन वेरायटी के मखाना की खेती बड़े पैमाने पर की जा रहीं है l इस वेरायटी का मखाना की गुणवत्ता बेहतर होने के साथ ही अन्य किस्मों के मखाना से अधिक पौष्टिक भी होता है l मलेशिया और ओमान में सबौर वन वेरायटी के मखाना की आपूर्ति अधिक की जाती है l अमेरिका और यूएई भी इस क्षेत्...