चक्रधरपुर, अप्रैल 26 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। विश्व मलेरिया दिवस पर शुक्रवार को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अनुमंडल अस्पताल के महामारी रोग विशेषज्ञ निरंजन कुमार तथा वेक्टर जनित रोग इंचार्ज हलदर महतो ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को मलेरिया से बचाव को लेकर शपथ दिलाया। साथ ही उन्होंने बताया कि चक्रधरपुर प्रखंड के अंतर्गत चिन्हित मलेरिया जोन में जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चक्रधरपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तथा प्राथमिक विद्यालय में मलेरिया से बचाव को लेकर छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। बताया कि जब कभी भी ठंड के साथ बुखार आना, उल्टी होना या उल्टी जैसा लगना, शरीर में ऐंठन एवं दर्द, सरदर्द, चक्कर आना, थोड़ी देर में पसीना के साथ ...