सोनभद्र, अप्रैल 26 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने शुक्रवार को राबर्ट्सगंज नगर स्थित एक होटल प्रांगण में विश्व मलेरिया दिवस पर मलेरिया से बचाव की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि मलेरिया एक घातक रोग है, जिसका वाहक मादा एनाफिलिज होती है, यह मादा मच्छर रात को काटती है, इसलिए सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करे। सीएमओ डा. अश्वनी कुमार ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2007 में 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस रूप में घोषित किया। बताया कि वर्ष 2017 में 80655 जांच हुई थी और मलेरिया के 6034 रोगी चिन्हित हुए थे। वहीं वर्ष 2024 में 219203 जाँचें हुई तथा मात्र 270 मलेरिया के चिन्हित हुए। रोगियों की संख्या में यह कमी चिकित्सा विभाग के द्वारा चलायें गये विभिन्न कार्यक्रमों जैसे संचारी रोग नियंत्रण अभियान, विशेष मलेरिया स्वास्थ्य शिविर इ...