जहानाबाद, जून 21 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। विश्व योग दिवस के मौके पर जिला के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने योग कर इसके फायदों के बारे में जाना। योग कार्यक्रम का आयोजन पेशेंट सपोर्ट प्लेटफॉर्म के सदस्यों द्वारा किया गया। स्वास्थ्य पदाधिकारियों के नेतृत्व में योग कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को नियमित योग करने के बारे में बताया गया। वहीं जून माह एंटी मलेरिया माह के रूप में भी मनाया जा रहा है। एंटी मलेरिया माह को लेकर आमजन को मलेरिया से बचाव के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है। एंटी मलेरिया माह को लेकर मखदुमपुर प्रखंड के मंझोस हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण विभाग में सलाहकार निशिकांत, वीडीसीओ दिक्षा कुमारी तथा सीफार की जिला समन्यवक पल्लवी कुमारी द्...