साहिबगंज, जुलाई 9 -- बोरियो, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर देवपहाड़ के तहत मध्य विद्यालय चालधोवा में मंगलवार को स्कूली बच्चों के बीच मलेरिया जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। एमटीएस मनोहर पंडित ने बच्चों को मुख्य रूप से मलेरिया,कालाज़ार, डेंगू, फाईलेरिया जैसे बीमारी फैलने के कारण, लक्षण, उपचार, रोकथाम और मिलने वाले प्रोत्साहन राशि आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बच्चों को अपने घर के आसपास साफ सफाई रखने,सोते समय प्रतिदिन मच्छरदानी लगाने, घर के आसपास के गड्ढे में जल जमाव नहीं होने देने, घर के कमरों मे कीटनाशी का छिड़काव करवाने ,बुखार होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र मे जाकर खून की जांच कराने, किसी झोलाछाप डॉक्टर या झाड़फूक , ओझागुनी व जड़ी- बूटी के चकर में ना पड़ने की सलाह दी। मौके पर एमपीडब्ल्यू संजय कुमा...