बदायूं, अगस्त 21 -- विश्व मच्छ दिवस पर मलेरिया विभाग की ओर से जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें स्कूलों में और गांव में जाकर लोगों को जागरूक किया और फागिंग कराई गई है। पाठशाला में बच्चों को खुद के साथ परिवार को जागरूकता संदेश दिया। इसके साथ-साथ छिड़काव कराकर ग्रामीणों को सुरक्षित किया है। बुधवार को जन जागरूकता के साथ विश्व मच्छर दिवस मनाया गया। जिला मलेरिया अधिकारी योगेश कुमार सारस्वत के निर्देशन में जिले भर में विशेष दिवस पर विशेष अभियान चलाया गया। जनपद के सभी ब्लाक क्षेत्र में मलेरिया निरीक्षकों के द्वारा स्कूलों में पाठशाला की गई और घरों में अभियान चलाकर गमला, कूलर, बरतनों में भरे पानी से लार्वा निकाला गया है। जिला स्तर की दो टीमों के द्वारा जिले में छिड़काव कार्य दर्जनभर गांव में किया गया। इधर मलेरिया निरीक्षक अमित कुमार व उदित याद...