देवरिया, अप्रैल 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। सीएमओ कार्यालय के धन्वंतरि सभागार में शुक्रवार को विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। इस मौके पर गोष्ठी का आयोजन कर लोगों को मलेरिया रोग के कारण, लक्षण, उपचार आदि की जानकारी दी गई। इसमें नोडल अधिकारी वेक्टर बार्न डिजिज कंट्रोल प्रोग्राम डॉ हरेंद्र ने कहा कि मलेरिया एक कोशकीय परजीवी प्लाजमोडियम (वाईवेक्स एवं फैलसिपेरम) से होने वाली बीमारी है। जो संक्रमित मच्छरों से फैलती है। इसके मुख्य लक्षण ठंडक के साथ बुखार, सिरदर्द, उल्टी व बदनदर्द है। समय से इलाज के अभाव में बीमारी गंभीर हो जाती है। इससे बचाव को अपने आस- पास सफाई रखे, जलभराव न होने दें, कूलर, गमले, नाली आदि में पानी अधिक समय तक जमा न होने दें। बच्चों को सुबह शाम फुल आस्तीन की शर्ट व पैंट पहनाएं। सोते समय मच्छर दानी का प्रयोग करें। बीमारी की गंभीर...