देवघर, अप्रैल 26 -- देवघर। सिविल सर्जन डॉ़ युगल किशोर चौधरी के निर्देशानुसार जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ़ अभय कुमार यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर प्रातः 7:00 बजे प्रशिक्षु एएनएम द्वारा पूराना सदर अस्पताल से प्रभात फेरी सह जन-जागरूकता रैली निकाली गई। रैली जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ़ अभय कुमार यादव एवं जिला भीबीडी सलाहकार डॉ़ गणेश कुमार यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली पुराना सदर अस्पताल से निकल कर आर मित्रा प्लस टू विद्यालय की तरफ से थाना रोड की ओर मुड़कर बीग बाजार वाले रास्ते की तरफ से बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन रोड होते हुए दीनबंधु स्कूल मोड़ से राय एंड कंपनी चौक की ओर मुड़कर सीधे टावर चौक की तरफ से होते हुए पुराना सदर अस्पताल वापस आई। इसके बाद सभी प्रशिक्षु एएनएम को मलेरिया के बारे में जिला भीबीडी पदाध...