गिरडीह, अप्रैल 26 -- देवरी। देवरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभागार में शुक्रवार को विश्व मलेरिया दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुशलकांत के द्वारा मलेरिया से संबंधित जागरूकता, बचाव, जांच, इलाज आदि की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में एमपीडब्ल्यू व सहिया को बुखार से पीड़ित लोगो की स्वास्थ्य जांच करने एवं मलेरिया का लक्षण संभावित लोगो का किट एवं स्लाइड से रक्त की जांच करने का निर्देश दिया गया। मौके पर बीपीएम आलोक कुमार, एमटीएस मो संताज, एमपीडब्ल्यू पंकज कुमार यादव, संतोष महतो, सुरेश वर्मा, संजय टोपनो, विनय दुबे, किशुन मंडल, परिवार स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुखदेव राय आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...