मेरठ, अप्रैल 27 -- मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता। मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में विश्व मलेरिया दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी थीम "पुनर्निवेश करे, पुनर्कल्पना करे, पुनर्जीवन करे है, पर चर्चा की गई। सेमिनार में मेडिसिन विभाग के डॉ. हर्ष ने मलेरिया के नवीनतम निदान, उपचार और रोकथाम की जानकारी दी। मलेरिया एक मच्छर जनित जानलेवा बीमारी है। इसके प्रमुख लक्षण तेज बुखार, ठंड लगकर कंपकंपी, सिरदर्द, उल्टी और थकान हैं। प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता, मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. योगिता सिंह, आचार्य डॉ. आभा गुप्ता, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. संध्या गौतम, डॉ. श्वेता शर्मा, डॉ. स्नेहलता वर्मा (नोडल संचारी रोग), डॉ. पंकज आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...