पलामू, अप्रैल 26 -- मेदिनीनगर। पलामू जिला मलेरिया विभाग ने आम लोगों को मलेरिया से बचाव के लिए जागरूक करने के लिए शुक्रवार को पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च के माध्यम में एएनएम व अन्य मलेरिया कर्मियों ने श्लोगन लिखे बैनर आदि लेकर मार्च में शामिल हुए। इस दौरान मच्छरदानी का प्रयोग नियमित रूप से करने, आसपास सफाई रखने, मलेरिया की चपेट में आ जाने पर समय से इलाज कराने आदि का अनुरोध किया। कार्यक्रम में एफएलए प्रिंस कुमार सिंह, क्लर्क विजय कुमार, धीरज कुमार, मनीष कुमार आदि शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...