गाज़ियाबाद, जुलाई 17 -- गाजियाबाद। मलेरिया की वार्षिक जांच रैंकिंग में गाजियाबाद को प्रदेश में पहला स्थान मिला है। शासन से वार्षिक रक्त जांच रेट कुल जनसंख्या का सात प्रतिशत करने का लक्ष्य दिया था। लेकिन गाजियाबाद ने सबसे ज्यादा 9.64 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है। प्रदेश के मलेरिया एवं वीबीडी विभाग के अपर निदेशक की ओर से जारी की गई एन्युअल ब्लड़ एक्जामिनेशन रेट (एबीईआर) के लक्ष्य को प्राप्ति की सूची को जारी किया है। यह जांच जनवरी 2025 से जून माह तक की गई। गाजियाबाद ने 39,66,944 की जनसंख्या पर 1,91,181 लोगों की मलेरिया स्लाइड से जांच की और 9.64 प्रतिशत रैंक हासिल की। इससे गाजियाबाद पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। दूसरे स्थान पर अमेठी और तीसरे स्थान पर सोनभद्र रहा है। हालांकि मेरठ मंडल का हापुड़ जिला नौवां, बुलन्दशहर ने 10वां, गौतमबुद्...