बदायूं, सितम्बर 25 -- मलेरिया के 28 मरीज निकले बदायूं। जनपद में लगातार संक्रामक रोगों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। हालांकि मलेरिया और स्वास्थ्य विभाग सक्रिय है और कैंप किये जा रहे हैं। इसके बाद भी संक्रामक रोग थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बुधवार को भी सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा के निर्देशन में 16 गांव में कैंप लगाकर उपचार दिया है। इधर बुधवार की शाम को जिला मलेरिया अधिकारी योगेश कुमार सारस्वत ने रिपोर्ट जारी की है। जिसके अनुसार 1163 मरीजों की जांच की गई। जिसमें 27 पीवी मलेरिया और एक पीएफ मलेरिया सहित कुल 28 मरीज मलेरिया के निकले हैं। जिनका उपचार शुरू कर दिया है और आशा-एएनएम से निगरानी शुरू करा दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...