सीतापुर, जुलाई 26 -- सीतापुर, संवाददाता। रूक-रूक कर होने वाली बारिश और धूप के बीच मलेरिया का मादा मच्छर (एनोफिलीज) और डेंगू का मादा मच्छर (एडीज एजिप्टी) भी तेजी से पनपने लगा है। ऐसे में मलेरिया और डेंगू पर अंकुश लगाने में सेहत महकमा पूरी तरह से नाकाम साबित हुआ है। मौजूदा समय में जिले में मलेरिया के करीब 1,300 और डेंगू के 16 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से सर्वाधिक 300 रोगी खैराबाद ब्लॉक में हैं। यह हालत तब है, जबकि विभाग द्वारा जुलाई माह को एंटी डेंगू माह के रूप में मनाया जा रहा है। साथ ही विशेष संचारी रोग अभियान एवं दस्तक अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके बाद भी मलेरिया और डेंगू पर लगाम नहीं लग पा रहा है। मलेरिया के प्रकोप का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी और निजी अस्पतालों में सुबह से शाम तक बुखार पीड़ितों की...