बुलंदशहर, मई 17 -- बारिश के मौसम के बाद मच्छरों की तादात बढ़ गई है। गर्मी बढ़ने के साथ ही मलेरिया मच्छर ने डंक मारना शुरु कर दिया है। हालात यह हैं कि वायरल बुखार से लोग तप रहे हैं। कई दिन में भी बुखार नहीं उतर पा रहा है। अब फिर तीन दिनों में मलेरिया के दो मरीज मिले हैं। इस सीजन में अब तक चार मरीज मिल चुके हैं। मलेरिया का प्रकोप फैलना शुरू हो गया है। मच्छरों की तादात बढ़ने से मलेरिया ने मरीजों को अपनी गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया है। कई दिनों से बुखार मरीजों को नहीं छोड़ रहा है। इलाज के बाद भी ठंड लगकर बुखार आ रहा है। अब लखावटी के जीवत गांव निवासी 50 वर्षीय मुस्तकीम और दानपुर के इंदौरखेड़ा निवासी 10 वर्षीय पारस कई दिनों से बुखार आ रहा था। बुखार न उतरने पर डॉक्टरों ने जांच कराने की सलाह दी। जिसके बाद निजी पैथोलॉजी में जांच करवाई। जिसमें दोन...