जमशेदपुर, नवम्बर 20 -- जिले में मलेरिया मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जनवरी से सितंबर तक जहां 8283 मरीज मिले थे, वहीं अक्टूबर से अबतक मामलों में वृद्धि हुई है और कुल आंकड़ा करीब 9000 तक पहुंच गया है। इस स्थिति को देखते हुए सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में सहिया को विशेष जिम्मेदारी दी गई है कि वह टोले पर नियमित नजर रखें, मरीजों की पहचान करें और समय रहते सूचना दें। जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. मृत्युंजय धावड़िया ने बताया कि मुसाबनी और डुमरिया में सबसे अधिक मरीज मिल रहे हैं। इनके अलावा बोड़ाम और घाटशिला क्षेत्रों में भी लगातार मरीज सामने आ रहे हैं। कुछ इलाकों में सबर समुदाय के लोग भी संक्रमित मिले हैं, लेकिन वे डॉक्टर को दिखाने या दवाई लेने नहीं आते। इसलिए वहां की सहिया को कहा गया है कि वे खुद जाकर मरीजों को दवा खिलाएं और हालत बिगड़ने पर संब...