गुड़गांव, मई 27 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। डेंगू के बाद अब जिला स्वास्थ्य विभाग ने मलेरिया के दो मामलों की पुष्टि की है। दोनों मलेरिया पीड़ित महिलाओं का उपचार स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने तीन पहले डेंगू के चार मामलों की भी पुष्टि की थी। इस महीने में पांच बार हुई बारिश से जिले के विभिन्न हिस्सों में जलभराव हो गया है। बारिश के बाद धूप निकलने से मच्छरों के पनपने के अनुकूल माहौल तैयार हो गया है। यह मौसम मच्छरों की ब्रीडिंग के लिए उपयुक्त माना जाता है। बारिश का प्रभाव अब दिखाई भी देने लगा है। स्वास्थ्य विभाग ने मोहना और मुजेड़ी गांव में रहने वाली 30 वर्षीय दो महिलाओं में मलेरिया के संक्रमण की पुष्टि की है। दोनों महिलाओं को बुखार आया था। इसके बाद चिकित्सकीय परामर्श पर मलेरिया जांच की गई। फिलहाल दोनों महिलाओं...