बुलंदशहर, फरवरी 16 -- बुलंदशहर। मौसम में बदलाव का असर लोगों की सेहत पर पड़ने लगा है। खांसी-जुकाम के साथ बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। निजी और सरकारी अस्पतालों में भीड़ देखने को मिल रही है। अब पहासू क्षेत्र के एक गांव में एक मरीज मिला है। कुछ दिनों पहले पहासू ब्लाक के गांव सैदगढ़ी निवासी 70 वर्षीय सुमित्रा पत्नी रामचरन को बुखार आया। परिजनों ने डाक्टरों को दिखाने के बाद भी राहत नहीं मिलने पर बुखार पीड़िता को लेकर नजदीकी आरोग्य मंदिर पहुंचे। यहां कंयूनिटी हेल्थ आफिसर ने ब्लड जांचकर महिला को मलेरिया की पुष्टि की और मलेरिया विभाग को रिपोर्ट दी। इसके बाद जिला मलेरिया विभाग की टीम ने सैदगढ़ी गांव में जाकर कैंप लगाकर बुखार पीड़ित लोगों की जांच की। इससे पहले सात जनवरी को इस साल का पहले मलेरिया मरीज की पुष्टि हुई थी। मलेरिया का पहला मरीज शि...