चक्रधरपुर, दिसम्बर 2 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर में लगातार ठंड बढ़ने के कारण मलेरिया तथा सर्दी-खांसी व बुखार के मरीजों में काफी बढ़ोत्तरी हुई हैं। चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में सोमवार को 115 लोग ओपीडी में उपचार करवाया। इन मरीजों में ज्यादातर मरीज मलेरिया, सर्दी-खांसी एवं बुखार से पीड़ित थे। पिछले कुछ दिनों से चक्रधरपुर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है। जबकि प्रशासन द्वारा न तो अलाव की व्यवस्था की गई है और न ही ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है। चक्रधरपुर के ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र जंगल के किनारे बसा हुआ है। इस कारण ठंड का असर ज्यादा है। ठंड के कारण छोटे बच्चे भी बीमार पड़ रहे हैं। 12 मलेरिया पीड़ित को किया गया है भर्ती : चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में 12 मलेरिया पीड़ित को भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा हैं। भर्ती...