सीतापुर, सितम्बर 14 -- कमलापुर/औरंगाबाद, संवाददाता। जिले के कसमंडा और गोंदलामऊ ब्लाक में मलेरिया, डेंगू और टायफायड का प्रकोप जोरों पर हैं। दोनों ब्लाक के कई गांवों में लोग बुखार से पीड़ित हैं। हालत बिगड़ने पर लोग जिला अस्पताल या निजी हास्पिटलों में जाकर अपना इलाज करा रहे हैं। ब्लॉक कसमंडा के ग्राम महोतेपुर में मलेरिया और टाइफाइड का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। गांव के अधिकांश घरों में लोग बुखार से पीड़ित हैं। हालत यह है कि एक ही परिवार के कई सदस्य एक साथ बीमारी की चपेट में आ गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बुखार, उल्टी-दस्त और कमजोरी की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। इससे गांव में दहशत का माहौल है। यदि समय रहते रोकथाम के कदम नहीं उठाए गए तो यह गंभीर स्वास्थ्य संकट बन सकता है। बीमार ग्रामीणों में गीता सिंह (45), साबन अली (17), शुभम सिंह (22), ...