नई दिल्ली, मई 11 -- नई दिल्ली, व.सं.। राजधानी में दशहरा दो अक्तूबर को मनाया जाएगा। भव्य रामलीला का मंचन 22 सितंबर से शुरू होगा। यह निर्णय रविवार को दिल्ली की प्रमुख रामलीला समितियों की बैठक में लिया गया है। बैठक से पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के अलावा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, महापौर राजा इकबाल सिंह और विधायक अशोक गोयल भी मौजूद रहे। तैयारियों पर चर्चा के दौरान रामलीला कमेटी के आयोजकों ने बिजली, पानी, सुरक्षा, यातायात नियंत्रण और निगम से संबंधित अनुमतियों के मिलने में होने वाली परेशानियों का जिक्र किया। इस पर सांसद और महापौर ने इन मुद्दों का समय रहते समाधान करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...