लखनऊ, जून 3 -- मलिहाबाद। मलिहाबाद के शीतलनटोला मोहल्ले मे मंगलवार रात दो बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे एक मजदूर की गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। पीड़ित राहुल कश्यप ने बताया कि घर मे धुंआ उठता देख पड़ोसियों ने शोर मचाया। तब नींद खुली तो देखा कि घर के अन्दर आग लगी हुई थी। घर में रखे टीवी, फ्रिज, कूलर, आदि के साथ ही गृहस्थी का अन्य सामान जल रहा था। फिर पुलिस व दमकल को सूचना दी गई। दमकल की गाड़ी ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...